नगर परिषद द्वारा घरों से विसर्जन हेतु मूर्तियां ली गई | Nagar parishad dvara gharo se visarjan hetu murtiya li gai

नगर परिषद द्वारा घरों से विसर्जन हेतु मूर्तियां ली गई

नगर परिषद द्वारा घरों से विसर्जन हेतु मूर्तियां ली गई

अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर परिषद द्वारा शासन के दिशा निर्देश अनुसार गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर परिषद में नगर में मुनादी करा के वाहन पर विसर्जन की मूर्तियों को लेकर विसर्जन हेतु ले जाया जा रहा है इसी तरह कल मोहर्रम के तााज़ीयो को भी नगर परिषद द्वारा ताजिएदारो के घरों से लेकर विसर्जन के लिए नगर परिषद ने अपने वाहन द्वारा ले जाकर विसर्जन करवाया


शासन के दिशा निर्देश अनुसार 1 फीट  से ऊंची कोई भी मूर्ति या ताजिया बनाने की अनुमति नहीं होने के कारण नगर में 1 फीट से बड़ी कोई भी गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं की गई तथा इसी तरह ताजिए भी 1 फीट से ज्यादा ऊंचाई के नहीं बनाए गए कोरोना महामारी के चलते हुए अंजड नगर के सभी समुदायों के लोगों ने शासन की गाइडलाइन अनुसार ही त्योहार को अपने घरों में रहकर ही मनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post