सुरक्षित छिड़काव रथ के माध्यम से किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - IRFT संस्था और डी एस सी संस्था द्वारा syngenta l & SAFE कार्यक्रम किसानों के लिए मनावर तहसील के उमरबन एवं कुक्षी तहसील के लिए शुरू किया है। जिसमें किसान भाइयों को और उनके परिवार को कीटनाशकों के सुरक्षित छिड़काव एवं कोविड-19 से बचाव के लिए जानकारी गांव-गांव में जाकर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए। किसानों को जागरूक करेंगे यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाए इसके लिए सुरक्षित छिड़काव रथ के माध्यम से प्रचार यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र मनावर के वरिष्ठ वैज्ञानिक धारवेंद्र जी एवं कृषि विभाग मनावर से सुकलाल अलावाजी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को प्रचार के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में IRFT से संस्था से रवि सिसोदिया, सावन व्यास एवं आदि किसान भाई उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad