सुरक्षित छिड़काव रथ के माध्यम से किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | Surakshit chhidkav rath ke madhyam se kisano ke liye jagrukya karyakram ka shubhrambh kiya

सुरक्षित छिड़काव रथ के माध्यम से किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

सुरक्षित छिड़काव रथ के माध्यम से किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - IRFT संस्था और डी एस सी संस्था द्वारा  syngenta l & SAFE कार्यक्रम किसानों के लिए मनावर तहसील के उमरबन एवं कुक्षी तहसील के लिए शुरू किया है। जिसमें किसान भाइयों को और उनके परिवार को कीटनाशकों के सुरक्षित छिड़काव एवं कोविड-19 से बचाव के लिए जानकारी गांव-गांव में जाकर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए। किसानों को जागरूक करेंगे यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाए इसके लिए सुरक्षित छिड़काव रथ के माध्यम से प्रचार यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र मनावर के वरिष्ठ वैज्ञानिक धारवेंद्र जी एवं कृषि विभाग मनावर से सुकलाल अलावाजी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को प्रचार के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में IRFT से संस्था से रवि सिसोदिया, सावन व्यास एवं आदि किसान भाई उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News