जिला न्यायालय में रक्तदान षिविर मे बडी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मध्य प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषन एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार वर्मा के मार्गदर्शन मंेे जिला न्यायालय परिसर अलीराजपुर में रक्तदान षिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के समन्वय से आयोजित किया गया। षिविर में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीष अरूण कुमार वर्मा एवं न्यायिक अधिकारीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्ता संघ, पुलिस विभाग, जेल विभाग, पैरालीगल वाॅलेंटियर, चन्द्रषेखर आजाद रक्तदान समिति आदि से बडी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान के लिये सभी रक्तदाताओं में मानव सेवा हेतु बडा उत्साह देखा गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानव सेवा के इस जज्बे की सराहना की और प्रमाण-पत्र जारी किये गये। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से डाॅ. के.सी. गुप्ता, डाॅ. पे्रम प्रकाष पटेल एवं मेडिकल स्टाफ तथा रक्तदान समिति के सदस्य डाॅ. प्रवीण रेवडिया, कादुुसिंह डुडवे और पुलिस विभाग से आर.आई. षिवम गोस्वामी व उनकी टीम आदि ने विषेष सहयोग एवं सहभागिता की। इस अवसर पर जिला न्यायाधीष लखनलाल गोस्वामी, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ जगदीष गुप्ता, अन्य न्यायिक अधिकारीगण और अधिवक्तागण उपस्थित रहे। आभार जिला न्यायाधीष-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि झारोला द्वारा व्यक्त किया गया।