नेता ओर कार्यकर्ता सत्तापक्ष के लोगो से सावधान और होषियार रहे-महेश पटेल | Neta or karyakarta sattapaksh ke logo se savdhan or hoshiyar rhe

नेता ओर कार्यकर्ता सत्तापक्ष के लोगो से सावधान और होषियार रहे-महेश पटेल

उदयगढ़ मंडलम अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी की बैठक सम्पन्न

नेता ओर कार्यकर्ता सत्तापक्ष के लोगो से सावधान और होषियार रहे-महेश पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मंगलवार को जिला काग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल की मोजुदगी मे ब्लाक काग्रेस कमेटी द्धारा उदयगढ़ मुख्यालय पर 47 बुथ के लिए 4 मंडलम अध्यक्ष, 9 सेक्टर प्रभारी व सहप्रभारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक मे सभी उपस्थित सभी पंच-सरपंच व काग्रेस कार्यकर्ताओ को बुथ स्तर पर मजबुती से कैसे कार्य करने के सबंध मे जिलाध्यक्ष पटेल ने विस्तृत जानकारी दी। श्री पटेल ने बैठक मे कहा कि जोबट उपचुनाव मे पार्टी किसी को भी टिकिट दे हमको एकजुट होकर काग्रेस प्रत्याशी को जिताकर स्व, विधायक कलावती भुरिया की सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। स्व. जीजी के अधुरे सपने ओर विकास कार्य को पुर्ण करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। श्री पटेल ने उपस्थित नेताओ एवं कार्यकर्ताओ से आहवान किया कि सत्तापक्ष भाजपा नेताओ एवं लोगो से सावधान और होषियार रहै। आने वाले समय मे वह काग्रेस को कमजोर करने के लिए हमको बरगलाने ओर लालच देने का काम करेगे, ताकि यह परम्परागत काग्रेसी सीट उनके खाते मे चली जाए। इस और कडाई से ध्यान दिया जाकर अपनी एक जुटता पर ध्यान देकर पार्टी को मजबुत बनाए रखना है। ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानसिह मुझाल्दा ने जिलाध्यक्ष श्री पटेल की अनुशंसा पर प्रत्येक बुथ पर दस दस युवाओ व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं जोड़कर दल बनाए। जबकि. प्रत्येक बुथ पर अन्दर बैठने के लिए दो दो युवाओ को अलग से दल के साथ जोडा गया। इस बैठक मे सरपंच बंशी बारीया, मोहनसिह जनपद सदस्य, गुलसिह जनपद सदस्य, सरपंच ढुडिया भाई, आसिफ शेख, कुंवरसिह खराडी, थानसिह, बाथु भाई, राघुसिह खराडी, गुमानसिंह भाई, चमसिह भाई, चंदरसिह, राहुल गेहलोद, डाँ, शब्बीर हमीदी, सोनु वर्मा, शंकरसिह, जुवानसिह, तड़वी कालु भाई, शाहिद भाई, रियाज भाई, जावेद खान, रालु भाई आदि काफी सख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नेता ओर कार्यकर्ता सत्तापक्ष के लोगो से सावधान और होषियार रहे-महेश पटेल

Post a Comment

Previous Post Next Post