किसान एकता संघ के बैनर तले ज्ञापन दिया गया | Kisan ekta sangh ke baner tale gyapan diya gaya

किसान एकता संघ के बैनर तले ज्ञापन दिया गया

किसान एकता संघ के बैनर तले ज्ञापन दिया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - धार जिले की तहसील मनावर में केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों कृषि अध्यादेश कानून को वापस लेने व किसानों का पूर्णप रूप से कर्ज माफी इस संबंध में आज किसान एकता संघ के बैनर तले ज्ञापन दिया गया जिसमें किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष रमेश चंद सनपरा के तत्वाधान में एसडीएम महोदय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जिसमें यह मांग की गई है कोरोना काल के समय सभी किसानों का नुकसान हुआ है अतः पूर्ण रूप से बिजली बिल माफ किया जाए और पूर्ण रूप से कर्ज माफी की जावे साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीदी की गारंटी दी जाए वह जो भावांतर योजना के राशि बाकी है उस राशि का तत्काल भुगतान किया फसल बीमा राशि का तत्काल भुगतान किया जाए जाए इस संबंध में आज ज्ञापन दिया गया है । अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र सनपडा किसान बाबुलाल बरफा,कपिल सोलकी,निलेश देवडा, कमल सोलकी, यशवंत बरफा, नरेन्द्र गेहलोद आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments