शत-प्रतिषत समूह सदस्यों द्वारा टीकाकरण कराने वाले एनआरएलएम के 42 एसएचजी पुरस्कृत
*पुरस्कृत होने वाले सर्वाधिक 26 एसएचजी उदयगढ विकासखंड के*
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कार्य को प्रोत्साहित करने हेतु कलेक्टर सुरभि गुप्ता के मार्गदर्षन एवं जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन के निर्देषन में जिले में मप्र ग्रामीण आजीविका मिषन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह जिनके शत-प्रतिषत सदस्यों ;समूह के समस्त सदस्यद्ध द्वारा टीकाकरण महा अभियान के दौरान वैक्सीनेषन कराया जा रहा है ऐसे समूह को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार कार्यक्रम घोषित किया गया है। उक्त पुरस्कार कार्यक्रम के तहत जिले के 42 स्वयं सहायता समूहों को समूह के शत-प्रतिषत सदस्यों के टीकाकरण कराने पर प्रोत्साहन राषि पांच-पांच सौ रूपये हस्तातंरित की गई है।
*प्रति समूह के खाते में पांच-पांच सौ रूपये पुरस्कार राषि हस्तांतरित*
जिसके तहत अलीराजपुर जनपद पंचायत के 4 समूह राधा एसएचजी ग्राम वडी, नर्मदा एवं साईं बाबा एसएसजी इस्डू, र्साइं एसएचजी लक्ष्मणी, चन्द्रषेखर आजाद नगर जनपद पंचायत में विकास एवं सरस्वती एसएचजी ग्राम सेजावाडा, जोबट में रोषनी एसएचजी ग्राम भीलखेडी, श्री गणेष एवं सरस्वती एसएचजी ग्राम बडा गुडा, माताजी एसएचजी ग्राम सेवरिया, कट्ठीवाडा में इंदिरा एवं शक्ति एसएचजी ग्राम लीमडीवाट, षिव एवं प्रगति एसएचजी ग्राम लखावाट, सोंडवा में महोदव एवं नर्मदा एसएचजी सोंडवा, उदयगढ में षिव, लाभिया, पूजा, तुलसी एसएचजी ग्राम उदयगढ, राधा, मीना, आनंद एवं पूजा एसएचजी ग्राम तलावद, होली एवं बाबादेव एसएचजी ग्राम जाम्बूखेडा, कृष्ण एवं महाराजा छत्रसाल एसएचजी ग्राम अखोली, सीता माता, पूजा एवं सत्यमेय एसएचजी ग्राम सेवड, मां चामुंडा एसएचजी ग्राम देकालकुआं, पार्वती, पटेल एवं लक्ष्मी एसएचजी ग्राम महुडी, महालक्ष्मी एवं पार्वती एसएचजी ग्राम कोल्याबयडा, दिव्या, भयडिया, पूजा एवं लक्ष्मी एसएचजी ग्राम आम्बाखेडी उक्त सभी एसएचजी के शत प्रतिषत समूह सदस्यों ने टीकाकरण महा अभियान के दौरान टीकाकरण कराया है। जिनके समूहों को पुरस्कार राषि समूह खाते में हस्तांतरित की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन ने बताया टीकाकरण महा अभियान में जिले के 42 एनआरएलएम एसएचजी जिसके सभी सदस्यों ने टीकाकरण कराया है ऐसे समूहों को पुरस्कार राषि समूह के खातों में हस्तांतरित की है। 42 समूहों को प्रति समूह पांच सौ रूपये के अनुसार पुरस्कार राषि जारी की गई है। उन्होंने जिले में एनआरएलएम के अन्य गठित समूहों के सदस्यों से भी आह्वान किया है कि वे भी अपने समूह के शत प्रतिषत सदस्यों का टीकाकरण कराकर पुरस्कार कार्यक्रम के तहत पुरस्कार प्राप्त कर सकते है।