जिला पंचायत सीईओ द्वारा विभागीय अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक | Jila panchayat CEO dvara vibhagiy adhikariyo ki li gai samiksha bethak

जिला पंचायत सीईओ द्वारा विभागीय अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक

मनरेगा आवास योजना सहित अन्य कार्यों में पीछे चल रहे सचिवों को लगाई फटकार

जिला पंचायत सीईओ द्वारा विभागीय अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - शनिवार को जनपद पंचायत सभागार में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई इस दौरान उनके द्वारा बारिश पूर्व जो कार्य होने थे और नहीं हो पाए उन्हें कराए जाने संबंधी निर्देश दिए गए साथ ही बैठक में पंचायत सचिवों जो कि मनरेगा और आवास योजना सहित अन्य कार्यों में पीछे चल रहे हैं उन्हें फटकार लगाते हुए कार्य को समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए स्थानीय पत्रकारों द्वारा नगरपालिका कार्यालय के समीप जर्जर बंद पड़ी बावली के विरुद्ध के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा बावली के जीर्णोद्धार को लेकर आश्वासन दिया गया बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मधुवंत राव धुर्वे तहसीलदार रेखा देशमुख जनपद सीईओ सुरेंद्र साहू सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ समस्त पंचायतों के सचिव सहायक सचिव उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post