लंबे इंतजार के बाद राजगढ़ ओर कई ग्रामीण क्षेत्रों में हुई अच्छी बारिश
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - कई दिनों के इंतजार के बाद आज राजगढ़ नगर और ग्राम सोनगढ़ के साथ कई ग्रामों में हुई अच्छी बारिश देखा जाए तो या बारिश इस वर्ष की प्रथम बारिश है इस बारिश से युवा ओर बुजुर्ग साथ ही किसान बंधु ओर व्यापारियों में खुशी और उत्साह का माहौल है इस बारिश से संपूर्ण वातावरण मैं ठंडक छाई है।
Tags
dhar-nimad