गायत्री परिवार शाखा हर्रई द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न | Gayatri parivar shakha harrai dvara vraksharopan ka karyakram sampann

गायत्री परिवार शाखा हर्रई द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न

गायत्री परिवार शाखा हर्रई द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - गायत्री जयंती 21 जून से प्रारंभ होकर गुरु पूर्णिमा 24 जुलाई 21दिन तक निरंतर चलेगा ।इसी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 27 जून 2021 को ग्राम हड़ाई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।विदित हो कि प्रत्येक रविवार को 30-30 पौधों का वृक्षारोपण करके वृक्षों को पालने फेंसिंग- टीगार्ड आदि की व्यवस्था की जाती है।


गायत्री परिवार शाखा हर्रई द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न


Post a Comment

Previous Post Next Post