मोहगांव में बड़े हादसे का इंतजार
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले के सौसर के मोहगांव नगर में पट ग्राउंड के बाजू में जहां नगर का वाटर फिल्टर प्लांट है उस रोड पर के बिजली के खंभे 10 दिन पूर्व तेज आंधी और तूफान के कारण झुक गए हैं यह कभी भी बिजली के तार सहित रोड पर गिर सकते हैं इस रोड से हर दिन किसान मजदूर नगर परिषद के कर्मचारी एवं हसन हुसैन दरगाह होने के कारण यहां लोग दिनभर आते जाते हैं एवं आवागमन चालू है मोहगांव विद्युत विभाग में इसकी जानकारी पत्रकार बंधु हेमंत कलंबे दैनिक भास्कर ने 8 दिन पूर्व दी है पट ग्राउंड में नगर के युवा प्रतिदिन सुबह आर्मी पुलिस और अन्य की फिजिकल तैयारी भी करते हैं परंतु यदि विद्युत विभाग इस पर तत्काल एक्शन नहीं लेता तो कभी भी गंभीर हादसा होने की संभावना है जिसका जवाबदार विद्युत विभाग होगा।
Tags
chhindwada