दमुआ तहसील ईकाई की बैठक सम्पन्न | Damua tehsil ikai ki bethak sampann

दमुआ तहसील ईकाई की बैठक सम्पन्न

दमुआ तहसील ईकाई की बैठक सम्पन्न

दमुआ/छिंदवाड़ा (रफीक आलम) - जिला अध्यक्ष  धनंजय जी बड़समूद्रकर की उपस्थिती मे आज एम०पी०जनर्लिस्ट युनियन की दमुआ तहसील ईकाई की बैठक सम्पन्न हुई,इस बैठक में समाजिक कार्यों को प्राथमिकता से करना है , जनहित के मुद्दों को उठाये और जनमानस को लाभान्वित करने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया गया।शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ सभी पत्रकारों को दिलाने के लिए सभी को प्रयास करना है।

एवं विभिन्न विषयो पर उपस्थित सभी पत्रकार साथियो से विशतृत चर्चा के बाद सभी के सुझावो और अपेक्षाओ पर जिला अध्यक्ष  बड़समूद्रकर जी ने सभी की बातो का यथा योग्य शंका समाधान और विचारो का स्वागत भी किया। तद उपरान्त सभी सम्मानित  पदाधिकारियों व सदस्यो को एमपी जर्नलिस्ट यूनियन के प्रेस कार्ड का वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post