राष्ट्र निर्माता हर परिस्थिति में राष्ट्र निर्माण करे - प्रमोद बैरागी
ऑनलाइन शिक्षण वेबिनार सम्पन्न
मनावर (पवन प्रजापत) - नवोदय क्रांति परिवार मध्यप्रदेश द्वारा ऑनलाइन शिक्षण समस्याएँ और समाधान विषय पर ऑनलाइन वेबि नार आयोजित किया गया जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों और जिलों के शिक्षको ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पल्लवीश्री जोशी द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया । अतिथि परिचय संयोजक राम शर्मा परिंदा ने दिया । आयोजन के मुख्य वक्ता प्रमोद बैरागी, डीआरजी धार ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में शिक्षक को दो बातों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए एक ईमानदारी और दूसरा अनुशासन । इन दोनों से ही निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है । राष्ट्र निर्माता को हर परिस्थिति में राष्ट्र निर्माण करना चाहिए । ऑनलाइन शिक्षण कोई समस्या नहीं अपितु एक अवसर है और जो भी अवसर को सहेजने का प्रयास करते हैं उनके सामने समस्या आती है और समस्या आने पर ही समाधान भी मिलता है । अकर्मण्य के सामने समस्या नहीं आती क्योंकि वह कुछ करता ही नहीं । अपने पैंतालीस मिनट के उद्बोधन में श्री बैरागी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । विशेष वक्ता श्रीमती यशोदा परमार द्वारा ऑनलाइन शिक्षण की सफलता और चुनौतियों पर गहराई से प्रकाश डाला ।
आज के युग में ऑनलाइन शिक्षण का कितना महत्व है और हमें क्या-क्या कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा इस पर विस्तृत रूप से समझाया । श्रीमती परमार ने कहा कि यदि शिक्षक योजना बनाकर कार्य करे तो हर एक समस्या का समाधान मिल सकता है । कार्यक्रम में नितीश राठौड़, डॉ रजनी पांडेय,तेजालाल पंवार,अचला शर्मा, बृजबाला गुप्ता, राकेश मुकाती, वीरेंद्र दसौंधी आदि ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम के तकनीकी संयोजक नेशनल मोटीवेटर रघुवीर सोलंकी तथा संचालन धार जिला मोटीवेटर मुकेश मेहता ने किया । आयोजन में राजा पाठक, देवेन्द्र सोलंकी, भारत सिंह वाघ, कैलाश परमार, हरिशंकर पाटीदार, विष्णु सोलंकी, दीपक मूले, कैलाश काग, दिलीप कुशवाह, धर्मेंद्र महंत, राकेश व्यास, गणेश सोनी, डॉ जगदीश चौहान, रामगोपाल निर्मलकर, अनिल पागनिस,रश्मि शुक्ला, अरविंद राठौड़, भीम सिंह दसौंधी,अजय कुशवाह, चंद्रप्रकाश गुर्जर, राजेश राठौड़, सुभाष शर्मा, राजेंद्र चौधरी,निलेश चौधरी, राजेश बोर्डिया, जाग्रति बर्वे, रितु शर्मा, नारायण काग, भावना गुप्ता,उषा पाटिल, सुरेशचंद्र राठौर ,राजकुमार मेवाड़ा,राज पारगी, राजेश कछवारे,शीतल सोनी, जयश्री सवनेर, जावेद खान, भूपेंद्र उपाध्याय,प्रज्ञा वैष्णव, पूजा गोले,सुधा चौधरी,अर्चना मिश्रा, भावना भंवर,दीपक निकुम, चंद्रशेखर गुर्जर, पूनम नामदेव,राजू भार्गव, कृष्णा जोशी आदि उपस्थित थे ।