नगर परिषद द्वारा सिंगल युज पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर की चालानी कार्यवाही | NP dvara songle use poletheyn ka upyog karne walo pr ki chapani karyawahi

नगर परिषद द्वारा सिंगल युज पॉलिथीन का उपयोग करने  वालों पर की चालानी कार्यवाही

नगर परिषद द्वारा सिंगल युज पॉलिथीन का उपयोग करने  वालों पर की चालानी कार्यवाही

सरदारपुर (कैलाश पटेल) - जैसा आप पता है कि प्लास्टिक ऐसा पदार्थ है जो कभी खत्म नहीं होता। और आजीवन प्राकृतिक वातावरण को नुकसान पहुंचाता है। आपको बता देंगे शासन द्वारा ऐसी प्लास्टिक पॉलिथीन बैन की गई है जिनका  उपयोग सिर्फ एक बार ही किया जाता है। और फिर कभी उपयोग में नहीं लाई जाति है। जिसे सिंगल युज पॉलिथीन कहते है। इसी कड़ी में आज  नगर परिषद राजगढ़ के कर्मचारियों द्वारा  सिंगल यूज़ पॉलिथीन  बेन होने पर नगर राजगढ़ में उसे यूज करने वाले  दुकानदारों  ओर व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई  की गई व समझाइश दी गई कि सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग ना करें यह प्रकृति के लिए हानिकारक है । इस चालानी कार्रवाई में नगर परिषद के कर्मचारी देवेंद्र मालवीय राहुल झूंजे व सिद्धिविनायक वेस्ट मैनेजमेंट की टीम से अनीता पांचाल किरण  गहलोत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post