वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण के प्रयास से विफल करवाकर खंती खुदवाई | Van vibhag ki zameen ko atikraman ke prayas se vifal karwaya khanti khudwai

वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण के प्रयास से विफल करवाकर खंती खुदवाई

वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण के प्रयास से विफल करवाकर खंती खुदवाई

टांडा/धार (यश राठौड़) - टांडा वन परिक्षेत्र की भिलखेड़ी स्थित वन भूमि को विभाग द्वारा अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। वन परीक्षेत्र कार्यालय टांडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन मंडल अधिकारी धार (सा.) एवं उप वनमंडल अधिकारी सरदारपुर के निर्देशन में वर्षा ऋतु के समय अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में गश्ती दल का गठन कर नियमित गश्ती की जा रही है एवं वनक्षेत्र में नए अतिक्रमण करने के प्रयास को विफल करने की कार्यवाही की जा रही है। 25 तारीख को टांडा वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत  बीट भिलखेड़ी कक्ष क्र.455 के वन क्षेत्र में वन भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण के उद्देश्य से जोताई कर फसल बोवाई का कार्य किया जा रहा था। जिसे टांडा परिक्षेत्र के दल एवं पुलिस बल के सहयोग से तत्काल अतिक्रमण रोधी खंती खोदकर मौके से बेदखली की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही मे वनपरिक्षेत्राधिकारी टांडा धर्मेंद्र शर्मा,वनपाल सरदार सोलंकी,बलिराम सोलंकी, सुंदर सिंह भंवर एवं अन्य वनकर्मियों का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments