विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड द्वारा किया गया वृक्षरोपण | Vishv hindu parishad bajrang dal prakhand dvara kiya gaya vraksharopan

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड द्वारा किया गया वृक्षरोपण

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड द्वारा किया गया वृक्षरोपण

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष रोपण अभियान के अंतर्गत प्रखंड हर्रई के खंड सुरलाखापा के मोक्ष धाम एवं मंदिरों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम बजरंग दल द्वारा किया गया पूर्व ब्लाॅक संयोजक दुर्गेश कहार और पूर्व ब्लॉक सुरक्षा प्रमुख राजा बंशकार की उपस्तिथि में पीपल,पारस पीपल,नीम, कंजी,आम,जामुन इत्यादि के 101 पौधे लगाए गए।दुर्गेश कहार ने बताया कि हर्रई प्रखंड के हर खंड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा जिसका शुभारंभ खंड सुरलाखापा से किया गया।

इस अवसर पर विहिप बजरंग दल पूर्व ब्लाॅक संयोजक दुर्गेश कहार,पूर्व ब्लाॅक सुरक्षा प्रमुख राजा बंशकार,शुवम यादव,दीपक कहार,नीरज साहू , शिवप्रसाद यादव उपस्थित रहे।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड द्वारा किया गया वृक्षरोपण

Post a Comment

Previous Post Next Post