बन रहे घरों के खराब निर्माण कार्य से असंतुष्ट जताने एवं जांच करवा कर सुधार सही करवाने हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | Ban rhe gharo ke kharab nirman kary se asantusht jatane

बन रहे घरों के खराब निर्माण कार्य से असंतुष्ट जताने एवं जांच करवा कर सुधार सही करवाने हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बन रहे घरों के खराब निर्माण कार्य से असंतुष्ट जताने एवं जांच करवा कर सुधार सही करवाने हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आनंदम टाउनशिप छिंदवाड़ा में बन रहे घरों के कार्यों में अनियमितता निम्न स्तर का सामान एवं खराब निर्माण कार्य से असंतुष्ट जताने एवं जांच करवा कर सुधार सही करवाने हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

आनंदम टाउनशिप हितग्राहियों ने सन् 2018 के आसपास अपने घर का सपना पूरा करने के लिए नगर निगम के आनंदम टाउनशिप छिंदवाड़ा में अपने घरों की बुकिंग करवाई है जिसमें नगर निगम द्वारा एक मॉडल हाउस तैयार कर हमें संतुष्ट करने के लिए दिखाया गया था परंतु अब हमें यह कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है समय अवधि निर्धारित करने के बाद भी हमें उस अवधि पर घर नहीं सोपे गए जिसके कारण हमें अधिक वित्तीय भार उठाना पड़ रहा है कार्य की अनियमितता के कारण कार्य की गति अभी भी बहुत धीमी है हमें घरों की बुकिंग किए हुए 4 वर्ष से अधिक हो गए हैं हम अभी भी घरों के इंतजार में है निम्न स्तरीय सामान के उपयोग से आ रही दिक्कतें पानी की टंकी सिंटेक्स कंपनी की 1000 लीटर की बताई गई थी परंतु 750 लीटर की लगाई जा रही है इलेक्ट्रिक सिटी केबल एवं स्विच बोर्ड हल्के क्वालिटी के लगाए जा रहे हैं बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में बालू रेत की जगह गिट्टी के डस्ट का उपयोग घर के बाहर के चेकर निम्न स्तर के एवं घरों में गाड़ी पार्किंग में परेशानी कॉलोनी में बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं किया। जा रहा है जो सुरक्षा की दृष्टि से गलत है उपरोक्त समस्या बहुत गंभीर है क्योंकि हम क्रेता द्वारा अपने जीवन की सारी कमाई लगाकर अपने घर लेने के सपने देखे हैं हम क्रेताओ को इस प्रकार की समस्या देकर घेरा मानसिक और आघात पहुंचा है ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम द्वारा तकनीकी जांच गंभीरतापूर्व नहीं की गई है इसका कारण नवनिर्मित मकानों में ऐसी समस्या हो रही है नगर निगम की घोर लापरवाही एवं ठेकेदारों की मिलीभगत के फलस्वरूप ऐसा प्रतीत हो रहा है की नवनिर्मित मकान भारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं।

क्रेताओ के हस्ताक्षर  मेहेरनोश ,वीरेंद्र कुमार ,उमेश पाटिल, संजय, अभिलाषा जैन, जगदीश प्रसाद,  सुनीता, शैलेंद्र पारदी, नीलेश जैन।

Post a Comment

0 Comments