नीलगंगा पुलिस द्वारा लूट के अज्ञात आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार | Nil ganga police dvara loot ke agyat aropiyo ko 24 ghante main kiya giraftar

नीलगंगा पुलिस द्वारा लूट के अज्ञात आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

आरोपी द्वारा लूटा गया मोबाइल फोन कीमती 15,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त

नीलगंगा पुलिस द्वारा लूट के अज्ञात आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन दिनांक 29.06.2021 को फरियादी अपनी एक्टीवा  से घर जा रही थी, तभी दो तालाब पास रुककर अपना मोबाईल फोन निकाल कर बात कर रही थी कि मोटरसाईकल सवार दो लड़के उसके मोबाईल पर झपट्टा मारकर छीन कर भामने लगे तभी फरियादी द्वारा उक्त मोटर सायकर का पीछा किया गया व मोटरसाईकल का नंबर नोट कर थाना नीलगंगा पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी जिस पर थाना नीलगंगा में अप. क्र. 501/2021 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस द्वारा किया गया कार्य*

अपराध कि गंभीरता को देखतें पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन *श्री सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर *श्री अमरेन्द्रसिंह* व नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा *श्रीमती वंदना चौहान* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलगंगा एवं उनकी टीम को आरोपी को तुरंत पकडने हेतू आदेशित किया गया।

इसी तारतम्य में दिनांक 29.06.2021 को फरियादी द्वारा बताये गये मोटर सायकल के वाहन स्वामी का पता ज्ञात कर नाम पतें की तस्दीक करने व आरोपियों की धरपकड़ हेतू टीम रवाना की गयी। टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त मिलने पर रुद्रसागर स्थित गणेश कॉलोनी में दबिश दी जाकर आरोपियों को पकड़ा जाकर आरोपी चेतन से लूटा का एक वीवो कंपनी का मोबाइल व आरोपी नितिन से घटना में प्रयुक्त सीडी डिलक्स मोटर सायकल क्र. जप्त की गयी।

*जप्त सामग्री*

आरोपी द्वारा लूटा गया मोबाइल फोन कीमती 15,000/- रुपये का बरामद व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त।

*सराहनीय भूमिका* – 

थाना प्रभारी नीलगंगा श्री रविन्द्र यादव, उपनिरीक्षक जयंत डामोर, उनि जितेन्द्र सोलंकी, प्र.आर राहुल कुशवाह, दिग्विजय सिहं, आरक्षक धर्मेन्द्र तात्या की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News