वेक्सिनेशन (टीकाकरण) महाअभियान के अंतर्गत आज 150 लोगों को लगा पहला टीका | Vaccination tikakaran mahaabhiyan ke antargat aaj 150 logo ko laga pehla tika

वेक्सिनेशन (टीकाकरण) महाअभियान के अंतर्गत आज 150 लोगों को लगा पहला टीका

टीकाकरण केंद्र हाईस्कूल भुमका में लगे 110 व्यक्तियों को टीका

वेक्सिनेशन (टीकाकरण) महाअभियान के अंतर्गत आज 150 लोगों को लगा पहला टीका

धनोरा जागीर (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  धनोरा एवं शासकीय हाई स्कूल भुमका में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) महाअभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें धनोरा,भुमका ग्राम के ग्रामवासी, क्षेत्रवासी एवं समस्त शासकीय कर्मचारियों के सहयोग से टीकाकरण महाअभियान के शुभारंभ के अवसर पर पहले दिन ही लोगों ने बढ़-चढ़कर  भाग लिया और सहयोग प्रदान किया। इन सभी के सहयोग से आज शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में 150 लोगों ने अपना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) का पहला डोज लगवाया। वहीं टीकाकरण केंद्र भुमका में 110 व्यक्तियों ने टीका लगवाया । यहाँ यह देखने को मिल रहा है कि ग्राम के ग्रामवासी, क्षेत्रवासी और शासकीय कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया है और घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया है। इन सभी के सहयोग से आज (टीकाकरण) महाअभियान के पहले दिन ही यहाँ  पर धनोरा में 150 और भुमका में 110 लोगों का टीकाकरण किया गया।हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है । टीकाकरण महाअभियान के अगले दिन भी ग्राम के ग्रामवासी, क्षेत्रवासी और शासकीय कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा और इसी तरह बढ़-चढ़कर महाअभियान का हिस्सा बनेंगे और जिन लोगों का वैक्सीनेशन (टीकाकरण) नहीं हुआ है उन सभी लोगों का वैक्सीनेशन (टीकाकरण) का पहला डोज लगवाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments