टीकाकरण को लेकर व्यापक उत्साह, आज 17 हजार से अधिक लोगो ने लगवाया टिका | Tikakaran ko lekar vyapak utsah

टीकाकरण को लेकर व्यापक उत्साह, आज 17 हजार से अधिक लोगो ने लगवाया टिका

*कलेक्टर ने विभिन्न टीकाकरण सेन्टरों का निरीक्षण कर हौसला अफजाई की* 

टीकाकरण को लेकर व्यापक उत्साह, आज 17 हजार से अधिक लोगो ने लगवाया टिका

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - टीकाकरण के महा अभियान के तहत जिलेभर में आज बडी संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले में नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण सेन्टरों पर टीकाकरण कराने वालों की लाइनें लगी। टीकाकरण कराने के लिए युवा सहित बुजुर्गों और महिला और पुरूषों में खासा उत्साह नजर आया। जिलेभर के समस्त नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण सेन्टरों पर टीकाकरण कराने वाले निर्धारित समय से पूर्व ही टीकाकरण सेन्टरों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। आज जिलेभर में 17 हजार 235 से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया। जिले में टीकाकरण के अभियान ने तेजी से गति पकड ली है। जिले में प्रतिदिन टीकाकरण कराने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। 

टीकाकरण को लेकर व्यापक उत्साह, आज 17 हजार से अधिक लोगो ने लगवाया टिका

जिले में प्रत्येक स्तर पर टीकाकरण हेतु किये जा रहे सामूहिक प्रयास सफल हो रहे है। इससे जिलेवासी प्रोत्साहित होकर टीकाकरण के लिए आगे आ रहे है। जिले की कई ग्राम पंचायतों में बडी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर टीकाकरण कराया। कलेक्टर  सुरभि गुप्ता ने नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण सेन्टरों का निरीक्षण करते हुए मैदानी अमले की हौसला अफजाई की तथा टीकाकरण कराने आने वालों को प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि जिले में जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न समाज के प्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों, समाजसेवीयों, वालेन्टीयर्स,शिक्षको,समूह की महिलाओं, अधिकारी-कर्मचारीगण, सरपंच, सचिव, जीआरएस, षिक्षकगण, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आषा, स्वास्थ्य अमला, चैकीदार सहित अन्य सभी के प्रयासों से जिले में टीकाकरण के कार्य ने तेजी से गति पकड ली है। सभी के सामूहिक प्रयासों से जिले में टीकाकरण का कार्य तेजी हो रहा है। टीकाकरण सेन्टरों पर बडी संख्या में वेक्सीनेषन कराने आमजन आ रहे है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post