नशे से दूर रहें और नैतिकता का पालन करें: महाश्रमण जी
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - आचार्य श्री महाश्रमण जी का 37 मुनि और 11 साध्वी के साथ रविवार को नगर जावरा में मंगल प्रवेश हुआ।
चौपाटी स्थित जैन मंदिर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल दसेडा व मंदिर ट्रस्ट के कमल नाहटा ने अगवानी कर आशीर्वाद लिया।
यहां से आचार्य श्री के मंगल का चल समारोह मंदसौर रोड स्थित सरदार पटेल नर्सिंग कॉलेज पहुंचा। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय व पटेल कॉलेज के चेयरमैन जीएल पटेल ने आचार्य श्री की अगवानी की।
यहां आचार्य श्री के लाइव प्रवचन हुए।आचार्य श्री ने श्रद्धालुओं को नशे से दूर रहने तथा नैतिकता निभाने सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के उपदेश दिए रतलाम जावरा आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पटेल कॉलेज पहुंचकर आचार्य श्री मुनि मंडल व साध्वी मंडल के दर्शन कर धर्म लाभ लिया।
विधायक डॉ पांडेय व समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आचार्यश्री से 2024 का चतुर्मास रतलाम करने की विनती की। मालवा प्रांत के मंत्री कमलेश बम संरक्षक पारसमल कोचारिया कार्यकारिणी सदस्य विजय वोहरा मनीष जैन आदि ने विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय व कालेज चेयरमैन पटेल को स्मृति चिन्ह धार्मिक ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया।
आचार्य श्री ने अहिंसा यात्रा लाल किला नई दिल्ली से नवंबर 2014 से प्रारंभ की थी।
यात्रा के दौरान आचार्य श्री तीन देश 23 राज्यों में करीब 51000 किलोमीटर किलोमीटर की यात्रा कर जावरा पहुंचे। उनकी यात्रा भीलवाड़ा राजस्थान में प्रस्थान करेगी मध्यप्रदेश के अंतिम पड़ाव जावद में मंगल भावना का आयोजन होगा इस मौके पर सुभाष दुकड़िया सुनील पोखरना रवि खरीवाल व श्रद्धालु मौजूद रहे तरुण परिषद के सदस्यों ने आचार्य श्री के दर्शन कर अगवानी की।