धूमधाम से मनाया गया पत्रकार रत्नेश डेहरिया और उनके बेटे का जन्मदिन | Dhoom dham se manaya gaya patrakar ratnesh daheriya or unke bete ka janmdin

धूमधाम से मनाया गया पत्रकार रत्नेश डेहरिया और उनके बेटे का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया गया पत्रकार रत्नेश डेहरिया और उनके बेटे का जन्मदिन

हर्रई (रारनेश डेहरिया) - आज तक 24 न्यूज़ हर्रई के पत्रकार रत्नेश डेहरिया ओर उनके पुत्र पूरब डेहरिया का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया।जन्मदिन के अवसर पर डेहरिया ने मंदिर में पूजा अर्चना कर अस्पताल में मरीजो को फल वितरित किए।इसी क्रम में समाज सेवी डेहरिया को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ओर अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने फोन करके बधाई दी।साथ ही कांग्रेस-भाजपा पार्टी के नेताओ सहित पत्रकारों के द्वारा फोन,व्हाट्सएप, फ़ेसबुक, ट्विटर ,इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी गई।एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।बधाइयों का अंबार देखकर रत्नेश डेहरिया ने सभी नेता पत्रकार साथी एवं अपने सभी मित्रों को धन्यवाद प्रेषित किया।


धूमधाम से मनाया गया पत्रकार रत्नेश डेहरिया और उनके बेटे का जन्मदिन

Post a Comment

0 Comments