बिदाई समारोह में छलके आँसू | Bidai samaroh main chhalke ansu

बिदाई समारोह में छलके आँसू

बिदाई समारोह में छलके आँसू

मनावर (पवन प्रजापत) - शासकीय हाईस्कूल सिरसी के शिक्षक नवीन अत्रे और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बालाराम चौहान के सेवानिवृत्त होने पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजित बिदाई समारोह में उपस्थित शिक्षकों की आँखों से आँसू झलक आए ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसी तुकाराम पाटीदार, अध्यक्षता संकुल प्राचार्य हीरालाल निगवाल और विशेष अतिथि के रुप में जनशिक्षक अरुण कुमार पांडे मंचासीन थे । शुरुआत शिक्षिका संतोष बैरागी ने सरस्वती वंदना से की । कार्यक्रम में दोनों को हाईस्कूल व माध्यमिक विद्यालय, संकुल केन्द्र और मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । अपने उद्बोधन में श्री पाटीदार ने कहा कि जिनके बिदाई समारोह में पंचायत के पदाधिकारी और ग्रामीण भी उपस्थित है जिससे यह पता चलता है कि शिक्षकों का कार्यकाल सराहनीय रहा ।‌ जनशिक्षक पांडे ने कहा कि दोनों ही शिक्षक सरल हृदय और अपने कर्म के प्रति लगनशील रहे । श्री निगवाल ने कहा कि जब भी किसी जानकारी के लिए स्कूल में आना होता था दोनों शिक्षक या तो पढ़ाते हुए या फिर कुछ कार्य करते ही मिले । श्री नवीन अत्रे ने कहा कि मैंने सदैव छात्र को एक बीज रुप में देखते हुए हुए उसे वटवृक्ष बनाने की कोशिश की है और जिस तरह एक किसान अपनी फसल की देखभाल करता है बिल्कुल उसी तरह बच्चों की देखभाल की । श्री अत्रे ने विद्यालय को वाटरकेन और पौधौ के लिए ड्रीप लाइन तथा मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था को पांच हजार रुपए की राशि भेंट की ।  कार्यक्रम में सरपंच बाबुलाल अलावा, उपसरपंच सीताराम बाबा,बी एस जामोद, रुपसिंह जमरा, जगदीश जाट, सतीश अत्रे, संजय पाटीदार,दिपेन्द्र पाठक, जनशिक्षक जामसिंह अलावे, जगदीश मुकाती, हीरालाल वर्मा,राम शर्मा परिंदा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । अतिथि स्वागत भारती जाट, टीना जाट,सलोना खान,जैजैवंती उपाध्याय,आरिफ मोहम्मद, लालसिंह डावर,परसराम वर्मा,मनीष पाटीदार, महेन्द्र पाटीदार आदि ने किया । स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य बीरबल खरते , संचालन मुकेश मेहता और आभार जगदीश पाटीदार ने जताया । इस अवसर पर शाला परिसर में पौधरोपण भी किया गया ।


बिदाई समारोह में छलके आँसू


Post a Comment

Previous Post Next Post