108 मां गायत्री हवन का जो संकल्प बी. जे उपाध्याय अभिभाषक द्वारा लिया गया
उसकी श्रुखला में 40 हवन यज्ञ आज हुए पूर्ण
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - आज दिनांक 27 जून 2021 रविवार को सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वजन कल्याण के लिये 108 मां गायत्री हवन का जो संकल्प बी. जे उपाध्याय अभिभाषक सरदारपुर द्वारा जन कल्याण एवं विश्व शांति के लिए लिया गया है उसके अन्तर्गत उसकी श्रंखला में तीन स्थान पर मां गायत्री के हवन किए गए सर्वप्रथम प्रातः काल 7:00 बजे श्री सांवरिया मंदिर पर जो कि न्यायालय पथ पर स्थित है वहां पर किया गया जहां लक्ष्मी नारायण व्यास व उनके परिवार के लोग इस हवन में शामिल हुए उसके पश्चात द्वितीय हवन 9:00 बजे श्री शिव मंदिर जोकि इंदौर अहमदाबाद पुराना राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित है वहां किया गया जहां पूनम चंद मारू व उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए तीसरा हवन आज 10:30 बजे श्री हरदेव लाला मंदिर पर जो कि न्यायालय पथ पर मरीमाता मंदिर के पास है वहां पर किया गया जहां पर कैलाश चंद्र मारू व उनके परिवार के सदस्य तथा अन्य परिजन भी शामिल हुए हवन मे बी. जे उपाध्याय, बलराम व्यास ,विमला तिवारी ,भरत तिवारी ,मदन लाल मारू, नित्यानंद भाई व अन्य गायत्री परिवार के सदस्य भी शामिल हुए । वेदमाता ,जगत माता,विश्वमाता मां गायत्री जी से एवं युगाधिपति महाकाल से प्रार्थना की गई कि जो विश्व में संकट उत्पन्न हुआ है वह संकट दूर हो जाए सभी की रक्षा हो प्रार्थना के पश्चात आरती की जाकर प्रसाद वितरण किया गया। उक्त हवन की श्रंखला मे 40 हवन होचुके है।