जयस संगठन ने की आवास योजना की राशि बढ़ाने की मांग
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिला जयस संगठन ने निवेदन किया की केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश मे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी जनता को दिया जा रहा है। जनता भी इस योजना का लाभ ले रही है। गरीब जनता की यह नेतिक मांग है की सरकार द्वारा एक भेदभाव किया जा रहा है, की जो व्यक्ति गांव में निवास कर रहा है उसको मकान बनाने के लिए सरकार 1,50,000 दे रही है। ओर वहीं व्यक्ति अगर नगर पंचायत में रहता है , ओर वह मकान बनाता हे, तो उसे 2,50,000/ दिए जाएंगे। सरकार द्वारा मानव जाति में ये भेदभाव मानव अधिकारों का हनन है। क्युकी गरीब ग्रामीण व्यक्ति को क्या सरिया, सीमेंट, गिट्टी , रेट , ईंट, ये सब सामान सस्ता मिलता है क्या? जो रेट में शहर वासी समान खरीदता हे, वहीं रेट में ग्रामीण भी खरीदता है। क्या सरकार द्वारा ग्रामीणों को विशेष छूट दी है । मानव जाति में ये भेदभाव क्यों,, उसके साथ 1,00,000 का भेदभाव क्यों और रही बात आज की महंगाई को देखते हुए डेढ़ लाख या ढाई लाख में मकान पूर्ण रूप से नहीं बन पाते हैं ,अतः वास्तव में सरकार ग्रामीण वासियों एवं शहर वासियों का आवास योजना में विकास चाहती है, तो हम जयस संगठन की सरकार से विनम्र अपिल है, कि ग्रामीण वासियों और शहरवासियों दोनों को ही 5,00,000 रू, आवास योजना की राशी दि जाए ताकि दोनो जगह के वासी व्यवस्थित तरीके से अपना आवास बनाकर रह सके l या फिर ग्रामीण वासियों को गरीबी रेखा का कूपन देखकर सरिया, रेत, ईंट, गिट्टी, कम से कम रेट में दिया जावे।
उक्त राशि बढ़ाने की मांग धार जिला जयेश अध्यक्ष ठाकुर देव राज मल्होत्रा जयस मीडिया प्रभारी धामनोद रोमी चौहान धामनोद नगर अध्यक्ष गणेश ठाकुर देव मुकाती धरमपुरी तहसील अध्यक्ष जितेंद्र जी बारिया पवन बुंदेला रवि वसुनिया विजय वसुनिया अंकित साठे पूनम चंद चौहान अरविंद वसुनिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।