संत समागम एवं विशाल अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन sant samagam evam annkut


 संत समागम एवं विशाल अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन sant samagam evam annkut 



धार जिले की तहसील मनावर में धार रोड स्थित श्री सिद्ध बाल हनुमान ,शनिदेव मंदिर में कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष कि लाभ पंचमी के अवसर पर संत समागम एवं विशाल अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,कार्यक्रम में आसपास से एवं दूर-दूर से पधारे बड़ी संख्या में संतों का समागम और धार्मिक परिचर्चा का आयोजन हुआ,, इस अवसर पर आयोजित विशाल अन्नकूट में सैकड़ों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर संतों के दर्शन ,आशीर्वाद पाकर अपने आप को धन्य किया,,मंदिर के संत श्री 108 भरतदास जी त्यागी महाराज ने बताया कि संत समागम कार्यक्रम में कनक बिहारी आश्रम कोटेश्वर धाम से पधारे महंत श्री 1008 अयोध्या दास जी महाराज, संत श्री 108 बालक दास जी महाराज कवड़ा, श्री हनुमान दास जी महाराज डही, श्री शांतिदास जी महाराज नौगांव, धार, महंत श्री गिरिजानंदन दास जी महाराज बड़ी संख्या में संतों ने कि शिरकत।

Post a Comment

Previous Post Next Post