धूमधाम से निकला टेकचंद जी महाराज की शोभायात्रा
![]() |
धूमधाम से निकला टेकचंद जी महाराज की शोभायात्रा | dhumdham se nikla tekchandra ji mharaj ki shobhayatra |
पीथमपुर : पीथमपुर इंडोरामा सेक्टर-३ दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा टेकचंद जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गयी। समाज सेवी राहुल चौहान ने बताया कि समाज के आराध्य देव टेकचंदजी महाराज का 211 वा समाधि उत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाजजनों द्वारा महोत्सव पर चल समारोह नगर में निकाला गया । बग्घी में गुरु टेकचंदजी महाराज प्रतिमा विराजित थी। यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरी, जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं ने चल समारोह का स्वागत किया।
ओमप्रकाश गोयल , बाबूलाल चौहान , राहुल चौहान, ओमप्रकाश चौहान , मांगीलाल चौहान , कैलाश चौहान,राजेश परिहार , सोनू चौहान आदि मौजूद थे।
चल समारोह 26 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे नगर के शनि मंदिर से बेंडबाजो व ढोल ढमाको के साथ शुरू हुआ जो नगर के चौधरी गली , तालाब की पाल वाले मार्ग से होता हुआ गंतव्य शनि मंदिर पंहुचा तक पंहुचा ।
जहां पर टेकचंद जी महाराज की महाआरती की गयी । बाद में समाजजनों का स्वरुचिभोज का आयोजन के साथ समापन हुआ।