जनपद पंचायत सीईओ पटेरा ने तत्कालीन सरपंच, तत्कालीन सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक जमुनिया पर कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज | Janpad panchayat ceo ptera

 जनपद पंचायत सीईओ पटेरा ने तत्कालीन सरपंच, तत्कालीन सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक जमुनिया पर कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज |

जनपद पंचायत सीईओ पटेरा ने तत्कालीन सरपंच, तत्कालीन सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक जमुनिया पर कराई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज | Janpad panchayat ceo ptera


 दमोह : पद पंचायत सीईओ पटेरा ने तत्कालीन सरपंच श्रीमती मोनल जैन, तत्कालीन सचिव थान सिंह लोधी तथा तत्कालीन ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जमुनिया लक्ष्मीकांत दुबे द्वारा गलत व्यक्तियों के नाम से फर्जी आहरण करने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।


            प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा गया है तत्कालीन सरपंच मोनल जैन, ग्राम पंचायत जमुनिया व तत्कालीन सचिव थान सिंह लोधी, रोजगार सहायक लक्ष्मीकांत दुबे ने मिलकर बलराम दुबे व उसके लड़के श्रीराम दुबे जब वह दहेज एक्ट के अपराध में हटा जेल में बंद थे उसी समय बलराम दुबे के मस्टर रोल क्रमांक 3413 कार्य अवधि 16 नवम्बर 16 से 22 नवम्बर 16 तक की मजदूरी राशि 1002 रूपये एवं श्रीराम दुबे के मस्टर रोल 3741 कार्य अवधि 02 दिसम्बर 16 से 08 दिसम्बर 16 तक की राशि 1002 रूपये का भुगतान कराया जो अभियुक्तगणों द्वारा कूटरचित मस्टर रोल पर कूट रचना की गई व कूटरचित हस्ताक्षर युक्त मस्टर रोल को उपयोग में लाया गया, जो अभियुक्त गणों ने अपराध धारा 406,  409, 465, 467, 468, 471, 34 ताहि का अपराध करना पाये जाने पर अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

0 Comments