मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर :2 घंटे देरी से पहुंचे वित्त मंत्री देवड़ा ने 13 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र | mukhyamantri jan sewa shivir 2 ghante

*मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर :2 घंटे देरी से पहुंचे वित्त मंत्री देवड़ा ने 13 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र*

मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर :2 घंटे देरी से पहुंचे वित्त मंत्री देवड़ा ने 13 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र | mukhyamantri jan sewa shivir 2 ghante


डोईफोड़िया । डोईफोड़िया के  शासकीय प्राथमिक विद्यालय लालब्लडी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सोमवार को शिविर लगाया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मुख्य रूप से शामिल हुए। शिविर में 13 ग्राम पंचायतों के 20 से ज्यादा हितग्राहियों को राहत प्रमाण पत्र वितरण किए । इस अवसर पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह सरकार आपके द्वारा बनाई गई है, जो कुछ है आपका है, किसी बात की कोई कमी नहीं है। शासन की योजनाएं गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, इसलिए इनका लाभ लें।



उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और किसानों की सरकार है, हर समय सरकार आपके साथ और आपके बीच है, प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ भी उन्होंने मंच से की और कहा कि किसान का बेटा आपका मुख्यमंत्री है, इसलिए वह हर गरीब और किसान का दर्द भली-भांति समझते हैं।



इस बीच भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक सुमित्रा देवी कास्डे कर,पूर्व विधायक मंजू दादू,जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को,पूजा दादू सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।



*2 घंटे देरी से पहुंचे वित्त मंत्री, ग्रामीण होते रहे परेशान*


वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा  को डोईफोड़िया के मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में 2.30 बजे पहुंचना था लेकिन वित्त मंत्री शाम को 4:30 बजे कार्यक्रम में पहुंचे। जिसके चलते हितग्राही एवं कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण परेशान होते रहे।इसमे से कुछ लोग घर वापस चले गए यह बात वित्त मंत्री ने स्वयं स्वीकार की जनता से माफी मांगी।।

Post a Comment

Previous Post Next Post