थाना अमझेरा को मिली बड़ी सफलता अवैध गांजे की खेती करता पाया गया युवक amjhera polic ko mili saflata ganje ka vyapari

 थाना अमझेरा को मिली बड़ी सफलता अवैध गांजे की खेती करता पाया गया युवक amjhera polic ko mili saflata ganje ka vyapari 



दिनांक 19 दस 2022 को गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त होने पर अवैध गांजा कपास के खेत में उत्पादन करने पर पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रताप सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देश में एसडीओपी सरदारपुर श्री राम सिंह मैणा के मार्गदर्शन में थाने से टीम गठित कर घटना की तस्दीक हेतु रवाना हुए जो ग्राम केली खुर्द करण सी पिता भूरसीह चौहान जाति भिलाला के कपास के खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाए गए खेत की सर्चिंग के दौरान आरोपी करण सिंह पिता भूर सिंह चौहान जाति भिलाला उम्र 28 साल देखकर भागने लगा जिसमें यह पुलिस फोर्स के घेराबंदी कर पकड़ा उसके खेत में लाए गए गांजे के पौधे पुलिस बल व पंचानो के मदद से उखाड़े जो कुल 190 पौधे वजन 276.2 किलो ग्राम कीमत 33 लाख ₹12000 का जप्त किया गया जिस पर थाना अमझेरा पर अपराध पंजीबद्ध किया गया उप, , जयपाल बिल्लोरे इंचार्ज थाना प्रभारी अमझेरा तथा उनकी टीम राजेंद्र सिंह और राज शेखर वर्मा सोनी नरेश कोठे राम कृष्ण गामड़ कैलाश कटारे रामगोपाल राहुल राजा जयेंद्र जादौन शुभम तिवारी ने आरोपी को गिरफ्तार करने एवं अवैध गांजे के पौधे जप्त करने में सराहनीय भूमिका रही है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News