जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 अक्टूबर को | jila striy rojgar mele ka aayujan 28 October ko

 जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 अक्टूबर को

जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28 अक्टूबर को | jila striy rojgar mele ka aayujan 28 October ko


रतलाम 20 अक्टूबर 2022/ जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला 28 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई रतलाम में आयोजित किया जाएगा। मेले में 10 से 15 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी।


आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, अभिकर्ता, सेल्स मार्केटिंग, एकाउंटेंट, केशियर, एजेंसी मैनेजर, टेलीकालर, रिसेप्शनिस्ट, क्लर्क, कम्प्युटर आपरेटर, ट्रेनी, वित्तीय सलाहकार, कालेज असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सुरक्षा गार्ड आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदन की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण से स्नातक तथा आयु 18 से 40 वर्ष तक है।


इच्छुक आवेदक 28 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में अपने शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईड फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post