फसलों के बीच की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने जप्त किए पौधे | faslo ke bich ki ja rhi thi ganje ki kheti

 *फसलों के बीच की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने जप्त किए पौधे*

फसलों के बीच की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने जप्त किए पौधे | faslo ke bich ki ja rhi thi ganje ki kheti


बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम खेरखेड़ा के खेत में गांजे की खेती हो रही थी। सूचना मिलने पर खकनार पुलिस ने मौके से खेत में लगे 95 नग गांजे के  पौधे जप्त कर कार्रवाई की। खकनार थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे ने बताया कि ग्राम खेरखेड़ा के सुनीता अग्रवाल के खेत में गांजे की खेती की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। खेत से गांजे के पोधो को उखाड़ कर जप्त तक कर लिया है। जो गांजे की खेती कर रहे थे। इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है‌।

थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों ने जहां गंजे की खेती की थी, वहां लोगों का कम आना-जाना रहता है। आरोपियों ने खेत में अन्य फसलों के बीच गांजे के पौधे लगा रखे थे। ये पौधे अभी काफी छोटी मात्रा में थे। जिनका वजन 51 ग्राम निकला।  आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के.पी.धुर्वे के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे और भी जांच की जाएगी क्योंकि जिस तरीके से वहां खेती हो रही थी संभावना है कि और लोग भी कर रहे हो।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News