भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कालूखेड़ा का शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर किया सम्मान | BJP pradesh karysamiti sadsy shree kalukheda

 *भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कालूखेड़ा का शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर किया सम्मान#*

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कालूखेड़ा का शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर किया सम्मान | BJP pradesh karysamiti sadsy shree kalukheda


 जावरा (निप्र) दीपावली मिलन की श्रंखला में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं उज्जैन दूध संघ के कार्यसमिति सदस्य के. के. सिंह कालूखेड़ा का पत्रकार जगदीश राठौर , भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल जावरा जिला रतलाम पूर्व उपाध्यक्ष मधुबाला राठौर एवं सेंटपॉल कॉन्वेंट स्कूल जावरा की शिक्षिका नेहा राठौर के कार्यालय एवं निवास पर आगमन हुआ । इस अवसर पर भाजपा रतलाम जिला मंत्री कीर्ति सिंह राठौर , भाजपा नेता देवेंद्र भटनागर एडवोकेट , लोक प्रमुख प्रधान संपादक अशोक चोपड़ा, भाजपा नेता सीताराम धाकड़, समाजसेवी शैलेंद्र कुमावत एवं सीरत कमेटी मीडिया प्रभारी आसिफ अनवर घड़ीसाज भी उपस्थित थे । इस अवसर पर जनचेतना मंच के महामंत्री जगदीश राठौर एवं सचिव अशोक चोपड़ा ने सन 2012 मे प्रकाशित फोल्डर उन्हें भेंट करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित रतलाम को राजस्व संभाग एवं जावरा को जिला घोषित करने का 08 पृष्ठीय फोल्डर एवं ज्ञापन सौंपा। श्री कालूखेड़ा ने करीब 35 मिनट पारिवारिक एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की ।

Post a Comment

0 Comments