आज भाई-बहन के सौहार्द व प्रेम के प्रतीक पर्व भाई दूज मनाया जा रहा है।
![]() |
आज भाई-बहन के सौहार्द व प्रेम के प्रतीक पर्व भाई दूज मनाया जा रहा है। Aaj bhai bahn ke souhard v prem ke pratik |
इस पर्व को दिपावली के बाद मनाया जाता है।
इस पर्व पर बहन अपने भाई को अपने घर पर खाना खिलाकर
तिलक लगाकर भाई के जीवन में सुख, समृद्धि व उल्लास की वृद्धि करें और
आपके सभी मनोरथ सिद्ध हों इस प्रकार की प्रार्थना करती है और भाई भी बहन को उपाहर देता है।
इस प्रकार यह भाई दूज पर्व मनाया जाता है।
तिरला से बगदीराम चौहान की रिपोर्ट
0 Comments