*थांदला में बोहरा समाज ने धार्मिक जुलूस निकालकर मनाया अपने धर्मगुरु का जन्मदिवस*
![]() |
थांदला में बोहरा समाज ने धार्मिक जुलूस निकालकर मनाया अपने धर्मगुरु का जन्मदिवस | thandla me bohra smaj ne dharmik julusa nikal kr |
थांदला - थांदला नगर में दाऊदी बोहरा समाज ने अपने धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन, साहब के जन्मदिवस पर आज थांदला में संगीतमय बैंड के साथ अनुशासित जुलूस निकालकर जुलूस में समाज के बच्चे युवा और बुजुर्ग उत्साह पूर्वक जुलूस में शामिल समाज के बैंड में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत दोनों की प्रस्तुति दी एवम् जुलूस में देशभक्ति के नारे लगाए।
इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए समाज के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी मुर्तुजा कल्याणपुरा वाले ओर अमीन साहब शेख सैफुद्दीन अली बोहरा ने बताया कि आज सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के 80 वें जन्मदिवस को समाजजनों ने शांतिपूर्वक जुलूस निकालकर मनाया। यह जुलूस नगर के प्रमुख चौराहों से होकर स्थानीय मस्जिद पहुंचा जहां मजलिस का आयोजन रखा गया।
*थांदला से शहादत खान की रिपोर्ट*