*धार के समीप ग्राम पंचायत जेतपुरा में दिनांक 22/10 /2022 को श्री राजाराम पिता नानुराम जी का मकान में अचानक से आग लग जाने के कारण सब कुछ नष्ट हो गया है
![]() |
मकान में अचानक से आग लग जाने के कारण सब कुछ नष्ट हो गया है | mkan me achanak se aag lg jane |
जो कि एक अत्यंत दुखद घटना है दीपावली जैसे त्यौहार में धनतेरस के दिन घटना घटी है जिसमें जनजाति विकास मंच धार नगर व सेवा भारती के माध्यम से पीड़ित परिवार को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई परिवार की आवश्यकता के अनुसार कंबल,बर्तन, कपड़े दिये जिसमें जनजाति विकास मंच के उपस्थित कार्यकर्ता जनजाति विकास मंच जिला अध्यक्ष अरविंदजी डावर ,नगर अध्यक्ष प्रकाश जी सोलंकी,अनिल जी कतीजा,लखन जी सारसवाल, गोपाल जी डोडियार ,रितिक जी डोडियार,अमित कौशल उपस्थित थे।*
Tags
Dhar