दमोह में पैसों के लेनदेन पर सरपंच के पेट में मारी बल्लम, हालत गंभीर। Damoh me paiso ke lenden pr sarpnch

 दमोह  में पैसों के लेनदेन पर सरपंच के पेट में मारी बल्लम, हालत गंभीर। 

दमोह में पैसों के लेनदेन पर सरपंच के पेट में मारी बल्लम, हालत गंभीर। Damoh me paiso ke lenden pr sarpnch


  दमोह जिले की पटेरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कूटरी के सरपंच राम कुमार मिश्रा 45  पर आज  दोपहर  पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपी नरेश पटेल ने पेट में बल्लम से हमला कर दिया जो पेट में जा लगी।   जिससे सरपंच घायल होकर जमीन पर गिर गए और आरोपी मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई और घायल सरपंच को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर होने पर वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।   


कुटरी सरपंच राम कुमार मिश्रा के साले गोलू मिश्र ने बताया की उसके जीजा हटा में रहते है।  पैसों के लेनदेन पर आज हटा के ककरई वार्ड में उसके जीजा पर  नरेश पटेल ने बल्लम से हमला कर दिया।  बल्लम  पेट में काफी अंदर तक घुस गई।


 हटा थाना प्रभारी एच आर पांडे ने बताया की आरोपी पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments