खकनार थाने में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली गई | khaknaar thane me rashtriya ektaw divas pr shapath li gai

 खकनार थाने में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली गई

खकनार थाने में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ली गई | khaknaar thane me rashtriya ektaw divas pr shapath li gai 


बुरहानपुर जिले के खकनार थाना में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर  थाना प्रभारी के. पी. धुर्वे ने  खकनार थाना अंतर्गत समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे ने इस मौके पर कहा कि सरदार पटेल की देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी दूरदर्शिता और कड़े निर्णयों से ही देश की एकता और अखण्डता सम्भव हुई है। 



शपथ इस प्रकार कि  मैं सत्यनिष्ठा पूवर्क शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्ये द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। । इस अवसर पर पर समस्त थाना अंतर्गत पुलिस बल उपस्थित था।

Post a Comment

Previous Post Next Post