केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका पर छात्रा ने लगाए लकड़ी की रूल से मारपीट के आरोप | kendriy vidhyalay ki shikshika pr kshatra ne lgae

 केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका पर छात्रा ने लगाए लकड़ी की रूल से मारपीट के आरोप

- होमवर्क न होने पर की गई मारपीट।

केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका पर छात्रा ने लगाए लकड़ी की रूल से मारपीट के आरोप | kendriy vidhyalay ki shikshika pr kshatra ne lgae 


दमोह  में संचालित केंद्रीय विद्यालय की एक महिला शिक्षिका पर एक छात्रा ने

मारपीट के आरोप लगाए हैं। छात्रा जब घर पहंुची तब परिजनों को जानकारी दी

गई और वे उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां छात्रा के आंख में

आई चोट का इलाज नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर के द्वारा किया गया।

केंद्रीय विद्यालय की कक्षा नौवी की छात्रा वंदना ठाकुर ने बताया कि

शनिवार को शिक्षिका मोनू शर्मा छात्रों का होमवर्क जांच रही थी। जब उसकी

कापी जांची तो छात्रा ने बताया कि उसके होमवर्क का एक पेज नहीं है। इससे

गुस्साई शिक्षिका ने लकड़ी की रूल से उसके साथ मारपीट कर दी जो उसकी आंख

में जाकर लगी। इसके बाद कई बार पानी से उसका मंुह भी धुलाया गया, लेकिन

परिवार के लोगों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। छात्रा जब घर

पहंुची तो उसकी आंख में काफी दर्द हो रहा था जिसके बाद उसने अपने परिजनों

को घटना से अवगत कराया और परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल

लेकर आए जहां उसका इलाज किया गया। सुभाष कालोनी निवासी पंकज सेन ने बताया

कि उनके पड़ोस में रहने वाली  छात्रा वंदना को केंद्रीय विद्यालय की एक

शिक्षिका ने होमवर्क न होने पर बेरहमी से मारा है। छात्रा ने घर पहंुचने

पर परिजनों को इस बारे में बताया तो वह परिवार के साथ उसे इलाज के लिए

अस्पताल लेकर आए।

वहीं इन आरोपों के संबंध में जब केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन से बात करना

उनका पक्ष जानना चाहा तो संपर्क नहीं हुआ। 

बहरहाल छात्रा की आंख में काफी दर्द है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News