मलाजखंड छिंदीटोला के नागरिकों से कलेक्टर ने की चर्चा !
मलाजखंड छिंदीटोला के नागरिकों से कलेक्टर ने की चर्चा ! Mlajkhand chhinditola ke nagriko se collector ne ki charcha |
बालाघाट (देवेंद्र खरे ) कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 29 अक्टूबर को मलाजखंड प्रवास के दौरान छिंदीटोला के नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान बताया गया कि एचसीएल से निकलने वाले पानी के कारण छिंदीटोला की कृषि भूमि प्रभावित हो रही है और पेयजल के स्त्रोत भी दूषित हो रहे हैं। इस समस्या को शीघ्रता से दूर किया जाए।
नागरिकों से चर्चा के बाद कलेक्टर डा. मिश्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि छिंदीटोला के पानी का सैंपल लेकर उसकी जांच करें। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के निदान के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार, बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एचसीएल मलाजखंड के अधिकारी, जनपद पंचायत बिरसा के सीईओ श्री अजीत बर्वा, तहसीलदार श्रीमती देवंती परते उपस्थित थी।