मलाजखंड छिंदीटोला के नागरिकों से कलेक्टर ने की चर्चा ! Mlajkhand chhinditola ke nagriko se collector ne ki charcha

 मलाजखंड छिंदीटोला के नागरिकों से कलेक्टर ने की चर्चा !

मलाजखंड छिंदीटोला के नागरिकों से कलेक्टर ने की चर्चा ! Mlajkhand chhinditola ke nagriko se collector ne ki charcha


    बालाघाट (देवेंद्र खरे ) कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 29 अक्टूबर को मलाजखंड प्रवास के दौरान छिंदीटोला के नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान बताया गया कि एचसीएल से निकलने वाले पानी के कारण छिंदीटोला की कृषि भूमि प्रभावित हो रही है और पेयजल के स्त्रोत भी दूषित हो रहे हैं। इस समस्या को शीघ्रता से दूर किया जाए। 



नागरिकों से चर्चा के बाद कलेक्टर डा. मिश्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि छिंदीटोला के पानी का सैंपल लेकर उसकी जांच करें। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के निदान के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार, बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एचसीएल मलाजखंड के अधिकारी, जनपद पंचायत बिरसा के सीईओ श्री अजीत बर्वा, तहसीलदार श्रीमती देवंती परते उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News