सचिव एवं रोजगार ने शिकायत वापस लेने के लिए दी धमकी
![]() |
पीएम आवास के नाम पर सचिव रोजगार ने लिए पैसे सरपंच ने की शिकायत PM aavas ke nam par pese mange |
देवास- ग्राम पंचायत काछी गुराड़िया की सरपंच सपना अर्जुन कुशवाह ने आजतक 24 न्यूज़ से चर्चा मे बताया की पी एम आवास हितग्राही यशवंत मालवीय और बसंता बाई मालवीय से रोजगार सहायक धर्मेंद्र चौहान और सचिव राजेश चंद्रवंशी द्वारा 6000 रूपए लिए गए जिसकी शिकायत हितग्राही ने सरपंच से की 6000रूपए ले लिए हैं और 10000 रूपए की और मांग कर रहे है तब सरपंच द्वार इस बात की शिकायत जनपद सी ई ओ और जिला पंचायत सी ई ओ को की लेकिन जिला पंचायत और जनपद पंचायत इस मामले में कोइ विशेष कार्यवाहि नही की है। जब इस संबंध मे जिला पंचायत सिईओ प्रकाश सिंह चौहान एवं जनपद सीईओ किरण प्रजापति से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा फोन नही उठाया गया।सचिव द्वारा प्रार्थी को घर जाकर धमकी दी कि अगर तूने शिकायत वापस नहीं ली तो तेरा नाम राशन पर्ची में से काट देंगे और तेरा राशन बंद करवा देंगे प्रार्थी दिनांक 20/10/2022 को शासकीय राशन की दुकान पर अपना राशन लेने गया तो सेल्स मेन ने प्रार्थी का राशन कार्ड फेक दिया और कहा की यहा से भाग जा तुझे अब राशन नहीं मिलेगा
0 Comments