शाहपुर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्श भी भव्य मेले का आयोजन किया गया | shahpur me prativarsh anusar is varsh bhi

शाहपुर में हुआ  मेले का आयोजन* 

 

शाहपुर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्श भी भव्य मेले का आयोजन किया गया | shahpur me prativarsh anusar is varsh bhi

बुरहानपुर (अश्विनी तिवारी) शाहपुर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्श भी भव्य  मेले का आयोजन किया गया 

       आपको बता दें शाहपुर मैं दिपावली के अगले दिन पडवा मनाया जाता है और यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें खास बात यह होती है कि आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में पाड़ों (भैंसा) के मालिक अपने अपने पाड़ों   को जोर आजमाइश के लिए लेकर आते हैं जिसमें बराबरी की जोड़ देखकर पाड़ों  को लडाया जाता है जो पाड़ा भाग जाता है वह हार जाता है और दूसरे को विजय घोषित किया जाता है 



     शाहपुर में यह प्रथा कई वर्षो से चली आ रही है इस मेले में लगभग 6-7 हज़ार की संख्या में लोग हर साल आते हैं आज भी लगभग इतने ही दर्शक जमा हुए इस मेले में कई छोटे दुकान दारो की अच्छी आमदनी हो जाती हैं मेले में बुरहानपुर के लगभग सभी बड़े नेता गण पधारे जिसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सुरेंद्र सिंह (शेरा भैया) ,गजेंद्र पाटिल, मनोज लधवे,ओर कई बड़े नेता उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News