जिला जेल दमोह में जेल लोक अदालत सम्पन्न | jila jel damoh me jel lok adalat sampnna

 जिला जेल दमोह में जेल लोक अदालत सम्पन्न

जिला जेल दमोह में जेल लोक अदालत सम्पन्न | jila jel damoh me jel lok adalat sampnna


अरविंद  जैन दमोह  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर के निर्देशानुसार श्रीमती रेनुका कंचन प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को जिला जेल दमोह में लोक अदालत का आयोजन किया गया।


            जिला जेल में जेल लोक अदालत के संचालन हेतु एक खण्डपीठ का गठन किया गया जिसमें श्री जितेन्द्र नारायण सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट दमोह को पीठासीन अधिकारी एवं श्री अब्दुल करीम खान एड. एवं इंजी. श्री भागचंद्र बुधवानी सामा. कार्यकर्ता को सुलहकर्ता सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था। उक्त लोक अदालत का आयोजन बंदियों के हित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत ऐसे अपराध जिसमें आरोपी के लिये अधिकतम 07 वर्ष की सजा प्रावधानित है दोषसिद्धी उपरांत आधी सजा भुगती जा चुकी है अथवा विचारण के दौरान आरोपी प्रावधानित सजा की आधी अवधि तक जेल में निरूद्ध रहा है। साथ ही आपराधिक प्रकरण जो राजीनामा एवं वापसी योग्य है उनका निराकरण इस लोक अदालत के माध्यम से किये जाने के  उद्देश्य से इस लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News