बीड़ पुलिस चौकी में हुई शांति समिति की बैठक, शांति व सौहार्द के साथ त्‍योहार मनाने की अपील | Bid police chouki main hui shanti samiti ki bethak

बीड़ पुलिस चौकी में हुई शांति समिति की बैठक, शांति व सौहार्द के साथ त्‍योहार मनाने की अपील

बीड़ पुलिस चौकी में हुई शांति समिति की बैठक, शांति व सौहार्द के साथ त्‍योहार मनाने की अपील

बीड़ (सतीश ग़म्बरे) - गणेश उत्सव को लेकर बीड़ पुलिस चौकी में शांति समिति की बैंढक रखी गई जिसमें शांति सदभावना से गणेश उत्सव मनाने की अपिल बीड़ पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने कही कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए मिलजुल कर पर्व मनाए  चौकी प्रभारी ने बताया कि गणेश पंडाल में समिति के दो या पांच सदस्य रात्रि में रहे प्रयास हो सके तो सीसीटीवी कैमरे भी लगाए समय समय पर प्रतिदिन बीड़ पुलिस के कर्मचारी गणेश पंडाल पर जानकारी लेने पंहुचेगे बैढक में धर्म जागरण जिला प्रमुख दिनेश दुबें, भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेंद्र टुटेजा, पूर्व संरपच बालकृष्ण अग्रवाल,उप सरपंच रवि सलुजा, चंपालाल गोयल, गणेश जायसवाल,सचिन जैन,रुपा भारके, संतोष यादव,आंनद दराडे़ सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे....

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post