गायत्री परिवार दमोह द्वारा 24 पौधों का रोपण
दमोह (अरविंद जैन) - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज न्यू हाउसिंग बोर्ड के सामने दमयंती पुरम के सामने वाली पहाड़ी परिसर के पास तेज बारिश में सभी युवा एवं वरिष्ठ परिजनों ने बरसाती पहने हुए एवं छाता लगाए हुए गायत्री मंत्र के साथ 24 पौधों का रोपण कराया इसमें गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ परिजनों की भागीदारी रही जिसमें श्रीमान सुनील उपाध्याय श्री प्रदीप खरे श्री प्रद्युमन सिंह ठाकुर श्री रवि कांत ठाकुर श्री पुनीत मिश्रा श्री खिलान सिंह ठाकुर श्री राघवेंद्र नेमा श्री तहसीलदार गुर्जर श्री निकुंज श्रीवास्तव श्री भूपेंद्र तिवार श्रीमती शीला मिश्रा श्री मधुर असाटी श्री श्री प्रमोद विश्वकर्मा श्री प्रखर गर्ग श्री अमन उपाध्याय श्री नंदन दीक्षित सभी ने मिलकर पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया और श्री सुनील उपाध्याय जी ने बताया की इस तरह का पौधारोपण गायत्री परिवार दमोह जिले की प्रत्येक शाखा सातों तहसीलों एवं ग्रामीण स्तर पर भी चलाए जा रहे हैं*
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments