शांति समिति को अपग्रेड किया जाएगा
केसुर (नितेश परमार) - केसूर ग्राम पंचायत में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें बदनावर एसडीओपी शेर सिंह राणा सादलपुर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार ने बैठक में वहाँ उपस्थित हिन्दू समुदाय व मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे जिसमें प्रशासन के अमले द्वारा सभी त्योहार चाहे वह मुस्लिम समाज के हो या हिन्दू समाज के हो सभी को अपने त्योहार शांतिव सौहार्द भाव से मनाने की अपील की और वहाँ उपस्थित जन समुदाय से उनके विचार जाने इस अवसर पर केसुर पत्रकार संघ की और से नवीन जैन ने अपने प्रस्ताव में कहा की जो शांति समिति वर्तमान उपस्थिति के साथ अन्य और योग्य व्यक्तियों को मौका दिया जाय कुछ सीनियर सिटीझन के अलावा इसमें हर वार्ड व मोहल्ले से यंगेस्टर को भी जोड़ा जाय जिससे शांति समिति के विस्तार के साथ उनके विचार जानने का अवसर मिलेगा इस पर एस, डी,ओ,पी महोदय द्वारा पत्रकार संघ की बात पर अमल करने का आश्वासन दिया गया।
औऱ सभी लोगो से अपील करते हुए त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का कहा जिसमें गणेश चतुर्थी तेजा दशमी डोल ग्यारस अनंद चतुर्थी एवं चालीसवे मोरम के त्यौहार भाईचारा से मनाने की सभी से अपील करते हुए कहा कि केसुर में सभी धर्मों के लोग रहते हैं एवं भाईचारे की मिसाल अब जिले में कायम कर रहे हैं इस अवसर पर मोहन सिंह जी राजावत विधायक प्रतिनिधि दिलीप बना सदर इसाक मंसूरी पूर्व सदर अजीत भाई इसराइल हवालदार इस्माइल भा जा पा नेता गोपाल राठौर दीपक राठौड़ संजय जैन चेतन कामदार गजेंद्र सिंह पटेल पत्रकार संघ के नवीन जैन अनिल परमार चंदन बराड़िया नितेश परमार राजेंद्र पटेल उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments