भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया | Bhartiya kisan sangh ne mukhyamantri ke naam gyapan diya

भारतीय किसान संघ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

भारतीय किसान संघ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

मनावर (पवन प्रजापत) - भारतीय किसान संघ मनावर के द्वारा मनावर एसडीम ऑफिस में जाकर ज्ञापन दिया गया।जिसमें ज्ञापन लेने के लिए नायब तहसीलदार नैहा शाह उपस्थित हुई। ज्ञापन में किसान संघ ने मांग की है कि जो अवैध खाद का कारोबार चल रहा है। उस पर कार्यवाही की जाए और जो नकली खाद बनाते हुए पाए जाते हैं। या पाए गए हैं।उन पर रासुका कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाए वह सभी दुकानों की जांच की जावे क्योंकि सबसे ज्यादा अवैध धंधा अगर चल रहा है। वह सिर्फ खाद ,बीज, दवाई ,पर ही चल रहा है। जिससे अन्नदाता दिन पर दिन बदतर हालत में होता जा रहा है। इसलिए जो भी व्यापारी ऐसे अवैध कार्य करते हुए पकड़ा जाए उन पर रासुका कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जावे वह सभी के एक साथ कृषक विभाग के द्वारा  टीम  बनाकर के जांच की जावे वह इस वर्ष मनावर तहसील में मानसून की बारिश बहुत कम हुई है।इस वजह से अभी भी कुआं में तालाबों में नदियों में पर्याप्त पानी नहीं आया है।वह वाटर लेवल भी नहीं पड़ा है। इसलिए किसान संघ ने यह मांग की है कि  ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2 में तत्काल पानी छोड़ कर जो भी तालाब खाली है। उनको भर दिया जावे वह ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर ग्रुप 2 जो भी माइनर ओ का कार्य अधूरा है। उनको तत्काल पूरा किया।जावे वह ग्रुप 2 का 8 क्यूमेक्स पानी इस वर्ष दिया जाए। क्योंकि अभी तक सन 2013-14 से पानी भरपूर नहीं दिया गया है। लेकिन अब सिसलिया तालाब पर पंप लग रहे हैं। इसलिए पानी पूरा दिया जाये।ऐसे सभी मांगों को लेकर आज भारतीय किसान संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post