राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का बैहर में हुआ शुभारंभ | Rajya stariya shooting pratiyogita ka behar main hua shubharambh

राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का बैहर में हुआ शुभारंभ

आयुष मंत्री श्री कावरे ने रायफल चलाकर किया बच्चों का उत्साहवर्धन

राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का बैहर में हुआ शुभारंभ

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी शालेय खेल कैलेंडर के अनुसार आज विभागीय राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे के मुख्य आतिथ्य में खेल परिसर स्टेडियम बैहर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भगत सिंह नेताम, एसडीएम बैहर श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शूटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री कावरे ने स्वयं रायफल चलाकर निशाना साधा एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में बालाघाट के अलावा मंडला, सिवनी, बड़वानी आदि जिलों के खिलाड़ी छात्र छात्राओ की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैहर में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना हमारे जिले के लिए गर्व की बात है। इस प्रतियोगिता में अन्य जिलों के खिलाड़ी भी आये है, उनके लिए आयोजकों द्वारा सभी व्यवस्थायें की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने के लिए एक मंच मिलता है और उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। यही प्रतिभायें आगे आकर जिले का, प्रदेश का एवं देश का नाम रोशन करेंगी। जब हमारे जिले या प्रदेश का कोई खिलाड़ी राष्रीहमय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कोई पदक जीतता है तो हमें गर्व होता है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News