पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने 07 फरार आरोपियों पर 21 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित | Police adhikshak shri tenivar ne 7 farar aropiyo pr 21 hazar rupye ka kiya inam ghoshit

पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने 07 फरार आरोपियों पर 21 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने 07 फरार आरोपियों पर 21 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित

दमोह (अरविंद जैन) - पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने दमोह जिले के 06 प्रकरणों में 07 फरार आरोपियों पर 21 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना बटियागढ़ के अपराध क्रमांक 455/2021 धारा 307,302,326,147,148,149, ता.हि. 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत फरार आरोपी राजेन्द्र सींग पिता घूमन सींग लोधी निवासी गंजबरखेरा, अपराध क्रमांक 166/2022 धारा 452,302,147,148,149,324 ता.हि. के तहत फरार आरोपी अनरथ सींग पिता गुलजार सींग लोधी  तथा मिलन सींग लोधी पिता गुलजार सींग लोधी निवासी गंजबरखेरा, थाना नोहटा के अपराध क्रमांक 244/2022 धारा 304 बी, 498 ए, 34 ता.हि. के तहत फरार आरोपी पूजा पति राहुल सींग लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम जेरठ खेड़ा थाना बण्डा जिला सागर, अपराध क्रमांक 02/2021 धारा 363 ता.हि. के तहत फरार अरोपी नारद पटेल निवासी तरी मोहल्ला थाना नोहटा, अपराध क्रमांक 253/ 2022 धारा 363 ता.हि. के तहत फरार आरोपी वीरू अहिरवार पिता अच्छल अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम हरदुआ सड़क थाना नोहटा तथा अपराध क्रमांक 18/2021 धारा 363 ता.हि. के तहत फरार संदेही आरोपी जितेन्द्र कोरी निवासी गढ़ाकोटा जिला सागर पर क्रमश :  03-03 हजार रूपये के मान से 21 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

            पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने जानकारी दी है कि उक्त मामलों में फरार आरोपी एवं एक अज्ञात फरार आरोपी को जो कोई व्यक्ति, कर्मचारी, अधिकारी आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार एवं अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News