धार में 3 सितम्बर को जमेगी शेरो शायरी की महफ़िल
धार - आगामी 3 सितम्बर को शहर के मोहल्ला मुरादपुरा बाग़वान जमाअत खाने में हज़रत इमाम हुसैन अलैह सलाम रज़िअना तआला अन्हा की याद में एक मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है।
ये आयोजन बाग़वान पंचायत धार के तत्वाधान में होने जा रहा है।
जिसमे हिन्दोस्तान के बेहतरीन शायर शिरकत कर हज़रत इमाम हुसैन अलैह सलाम की शहादत और शुजाअत पर अपने अपने कलाम पेश करेंगे।
कार्यक्रम की सदारत उदयपुर से पधारे आली जनाब सूफ़ी अब्दुल ग़नी जहाँगीरी बाबा साहब करेगें।
मेहमाने ख़ास जनाब सूफ़ी सईद क़ादरी चिश्ती बाबा साहब इंदौर होंगे।
मेहमान ख़ुसूसी - लियाक़त पटेल साहब, शकील खान पार्षद , शन्नू चाचा पूर्व सदर सरकारी ताज़िया कमेटी, मुस्लिम समाज सदर अब्दुल समद साहब, खालिद भाई कुरेशी, करीम कुरेशी, इब्राहिम भाई कबाड़ी, सादिक़ पहलवान एस के टायर सर्विस बगड़ी फाटा धार, शिजान बाग़वान, यूनुस बाग़वान, सलीम बाग़वान और चूचू लाला रहेंगे।
ये जानकारी धार के शायर जनाब मुश्ताक़ राही ने दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments