सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले गणमान्य लोगों का हुआ सम्मान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन के आदेश पर सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले गणमान्य लोगों का हुआ सम्मान
धरमपुरी (गौतम केवट) - विमुक्त जाति दिवस पर मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार जिला पंचायत धार के सभागृह में भव्य आयोजन किया गया । जिसमें समाज के छात्र-छात्राओं एवं समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकार राज नेता और समाजसेवी लोगों का सम्मान जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती भगवती काग के द्वारा प्रशासन और कलेक्टर डॉ पंकज जैन,मध्य प्रदेश शासन की ओर से किया गया । विमुक्त एवं घुमक्कड़ कल्याण समिति के जिला सदस्य खेमचंद चौहान के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि शासन के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उनका धरातल स्तर पर क्रियान्वयन होना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए । श्याम नायक और मिट्ठू लाल चावड़ा, मगन भाटिया जो कि शासन की हर योजनाओं को प्रशासन से क्रियान्वयन करवाने के लिए संघर्षरत रहते हैं । उन्होंने भी इन्हीं बातों पर जोर दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन सही से हो । इस अवसर पर विमुक्त जाति की बंजारा समाज की बेटी सुश्री भावना कच्छावा सरदारपुर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश का सम्मान एवं, मीडिया में विमुक्त एवं घुमंतू समाज की खबरें लगातार प्रकाशित करने में सहयोगी भूमिका निभाने वाले हर पल हर लम्हा विमुक्त जाति को मदद करने वाले शिक्षा के क्षेत्र में कॉपी किताब बस्ता उपहार में दे कर मदद करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार सैयद रिजवान अली , तसव्वर हुसैन दढ़वाल बाकानेर , मगन भाटिया सिंघाना , मयंक साधु मनावर को शाल श्रीफल से जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मण नायक, प्रकाश नायक, धन्ना नायक, घीसालाल चौहान, दशरथ चौहान, धार जिले से 300 विमुक्तसमाज जन उपस्थित थे ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*